1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 May 2024 02:40:20 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से रेलवे के एक लोको पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। लोको पायलट इंजन को गझंडी के लोगो बफर में खड़ा करने के बाद ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना गुरपा स्टेशन और गझंडी स्टेशनके बीच की है।
मृतक रेलवे लोको पायलट की पहचान पंकज कुमार सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि लोको पायलट पंकज सिंह शनिवार की सुबह इंजन को गझंडी के लोगो बफर में खड़ा करने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नई दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। लोको पायलट की मौत के पीछे की असली वजह को रेल पुलिस तलाश कर रही है। यह आत्महत्या है या हादसा पुलिस सभी पहलूओं पर जांच कर रही है।