बिहार सरकार का फैसला : मिड डे मील में अब एक ही दिन मिलेगी खिचड़ी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Jul 2024 08:09:36 AM IST

बिहार सरकार का फैसला : मिड डे मील में अब एक ही दिन मिलेगी  खिचड़ी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह काफी अहम खबर है। अब यह निर्णय लिया जा रहा है कि सूबे के अंदर महज एक दिन ही बच्चों को खिचड़ी परोसी जाएगी।


दरअसल, मध्यान भोजन योजना निदेशालय यह विचार कर रहा है कि अब सूबे के अंदर बच्चों को सप्ताह में एक दिन यानी शनिवार को ही खिचड़ी परोसी जाएगी। इस संबंध में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 


मालूम है कि वर्तमान में सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी और चोखा मध्यान भोजन में दिया जाता है। लेकिन अब यह निर्णय लिया जा रहा है कि बुधवार को खिचड़ी की जगह दाल चावल अथवा छोले चावल परोसा जाए। 


बताया जा रहा है कि मध्यान भोजन के मेन्यू में बदलाव का कारण बच्चों का खिचड़ी के प्रति कम होता लगाव है। पदाधिकारी का कहना है कि स्कूल निरीक्षण के दौरान कई बच्चे खिचड़ी खाने को लेकर पसंद नहीं होने की बात करते हैं। लिहाजा यह निर्णय लिया जा रहा है।


आपको बताते चले कि वर्तमान में राज्य के पहले से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में मध्यान्ह भोजन दिया जाता है इस योजना की मदद से राज्य में शिक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है। ऐसे में इस योजना को बेहतर बनाने के मकसद से शिक्षा विभाग कई तरह के कवायद कर रही है। मध्यान भोजन योजना के बेहतर संचालन की सीखने के लिए अधिकारियों की एक टीम को तमिलनाडु भेजने के भी तैयारी चल रही है।