ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार की इस ट्रेन से छीना गया सुपरफास्ट का टैग, यात्रियों को कई मामलों में फायदा CBSC 2026 : 2026 से CBSE बोर्ड परीक्षाओं में डिजिटल जांच और AI का बड़ा इस्तेमाल, जाने अब कैसे होगा कॉपियों का जांच Bihar High Court : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पूर्व विधायक मनोज मंजिल समेत 23 की उम्रकैद बरकरार, एक सप्ताह में सरेंडर करने का आदेश Bihar News: बिहार में इस दिन से सैकड़ों घाटों पर शुरू होगा बालू खनन, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष तैयारी Bihar News: गयाजी एयरपोर्ट से 10 जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, एक्सरे मशीन से चेकिंग में हुआ खुलासा UGC NET Dec 2025: UGC NET का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 15 साल बाद 21 नदियां खतरे के निशान से ऊपर, रात में भी तटबंधों की निगरानी Bihar Weather: बिहार के दर्जनों जिलों में आज वर्षा की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी जारी Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, प्रत्याशियों को बताने होंगे आपराधिक केस, खर्च सीमा हुई तय; जान लें पूरी डिटेल BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान

मंत्री प्रेम कुमार पर भड़कीं डिप्टी मेयर, कहा-यदि मिल गया तो लहरा देंगे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Jul 2024 08:02:48 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार पर भड़कीं डिप्टी मेयर, कहा-यदि मिल गया तो लहरा देंगे

- फ़ोटो

GAYA: सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पर गया की डिप्टी मेयर भड़क गई और कहने लगी कि मिल जाए विधायक जी तो उसको लहरा देंगे। गया नगर निगम के जनप्रतिनिधि नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार और बिहार सरकार के मंत्री पर आग बबूला हैं। 


डिप्टी मेयर चिंता देवी का कहना है कि नगर विधायक ने कहा है कि दुर्भाग्य है कि नगर निगम में गलत लोग आ गए हैं। ऐसा कहकर नगर विधायक ने नगर निगम के मेयर 53 वार्ड पार्षद और डिप्टी मेयर के साथ साथ गया कि जनता का अपमान किया है। यह अपमान नगर निगम के जन प्रतिनिधि बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। यही नहीं यदि वह कहीं भी शहर में मिल गए तो उन्हें उसी जगह पर लहरा दिया जाएगा। ये बातें डिप्टी मेयर चिंता देवी ने पूरे ताव के साथ मेज पीटते हुई मीडिया के समक्ष कहीं।


सशक्त समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव भी इस मौके पर गुस्से में दिखे।  कहा कि नगर विधायक ने बीते दिनों सेंट्रल बिहार चैम्बर आफ कॉमर्स की मीटिंग में खुल्ले मंच से कहा था कि नगर निगम में गलत लोग चुन कर आ गए हैं। ऐसा कह कर नगर विधायक ने नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा कह कर उन्होंने गया की जनता का अपमान किया है। इसके विरोध में सभी पार्षद अपने अपने क्षेत्र के थाना में नगर विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।


इसके अलावा  हाल ही में प्रकाशित गजट में अपशिष्ट प्रबंधन, झाड़ू, साफ सफाई का काम और नगर आयुक्त द्वारा एजेंडा लाने और प्रोसिडिंग का अधिकार दिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि इसके विरोध में सभी प्रदेश के सभी नगर निगम ने मोर्चा खोला है। गया नगर निगम भी इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। इस मौके पर बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित गजट को गया नगर निगम के सभी पार्षद, मेयर डिप्टी मेयर ने आग के हवाले किया। 


वहीं मेयर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि संविधान के विरुद्ध जाकर नगर निगम के वार्ड पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर का अधिकार ओवररूल किया जा रहा है। यह गलत है। इसकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर विधायक प्रेम कुमार अक्सर जनता को गुमराह कर रहे है। इस बार तो उन्होंने कह दिया कि दुर्भाग्य है कि नगर निगम में गलत लोग चुन कर आ गए हैं। यह शोभनीय नहीं है। इसके विरोध में हमलोग केस दर्ज करा रहे हैं। केस दर्ज किए जाने के बाद यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।