बिहार: बीच सड़क पर स्कूल वैन में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग का गोला बनी गाड़ी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Mar 2024 04:37:21 PM IST

बिहार: बीच सड़क पर स्कूल वैन में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आग का गोला बनी गाड़ी

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर के नवगछिया में सोमवार को एक चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागले लगे। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गरैया गांव के पास की है।


बताया जा रहा है कि नवगछिया के एक निजी स्कूल की वैन भागलपुर जा रही थी। इसी दौरान बड़ा हादसा हो गया। वैन के इंजन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वैन में मौजूद ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।


गनीमत की बात रही कि वैन में बच्चे नहीं थे, नहीं तो आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर ने बताया कि वैन के अगले हिस्से से पहले धुआं निकला और जबतक कुछ समझ पाता गाड़ी में आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।