1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 May 2024 11:08:55 AM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : इस वक्त एक बड़ी खबर किशनगंज से आ रही है। जहां सिलेन्डर ब्लास्ट की घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना किशनगंज सदर थानाक्षेत्र के पौआखाली गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा मंगलवार की देर शाम घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान रेगुलेटर के पास से गैस लीक होने लगा और जबतक उसे ठीक किया जाता, सिलेन्डर में आग लग गई। इस घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग को बुझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि सिलेन्डर ब्लास्ट हो गया।
इस घटना में एक ही परिवार के कई लोग झुलस गए। सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार को साहिबा और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।
मृतकों में 30 वर्षीय साहिबा, 8 साल की अनीसा, चार साल की आरुषि और पांच वर्षीय अनीश शामिल है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।