1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Dec 2023 02:26:55 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से आ रही है, जहां एक्सप्रेस की एसी कोच में आग लगने के बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जयनगर से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस के एसीटू कोच में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
आग लगने के बाद आनन-फानन में बोगी में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जयनगर स्टेशन से ट्रेन खुलने ही वाली थी तभी यह घटना हुए। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर समय रहते काबू पा लिया।
बाद में आग लगने वाली बोगी को अगल कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। ट्रेन के रवाना होने के बाद यात्रियों की जान में जान आई। रेल प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुट गया है।