1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Dec 2021 03:17:39 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : आज भी हमारे समाज में लोगों के हृदय में जितनी श्रद्धा इंसानों के लिए है, उतनी ही श्रद्धा बेजुबान जानवरों के लिए भी है. ऐसा ही उदाहरण कटिहार जिले के शीतला स्थान में देखने को मिला, जहां सांड की मृत्यु के बाद गाजे बाजे के साथ स्थानीय लोगों ने श्रद्धापूर्वक भावभीनी विदाई दी. वहीं इस विदाई को देखकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि एहसान शीतला स्थान स्टेट भोले बाबा मंदिर में रहते थे और लोगों के लिए काफी चाहते थे. स्थानीय लोग इस सांड को खाना दिया करते थे. और वही एहसान लोगों का हिस्सा बन गया था यह सांड घर-घर जाकर लोगों से खाना मांगता था. जब उसकी मौत हो गई तो लोगों के द्वारा चंदा इकट्ठा कर इसकी अंतिम संस्कार श्रद्धा पूर्वक की गई है.