1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Aug 2022 02:46:08 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां कुछ युवक थार जीप पर सवार होकर स्टंट कर रहे, लेकिन इसी दौरान जीप पलट गई। जीप पर सवार सभी लोग नीचे दब गए। वीडियो ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर पेठिया का बताया जा रहा है।
वीडियो में कई लोग थार जीप पर स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान वहां भोजपुरी गाना बजाया जा रहा है। लेकिन, अचानक तेज़ रफ़्तार के कारण जीप पलट जाती है और सभी लोग जीप के नीचे आ जाते हैं। इस घटनाक्रम के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगा है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ जीप पलटने से 6 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन युवकों का तो हाथ पैर तक टूट गया। आनन-फानन में सभी घायलों को निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। ये जानकारी भी सामने आई है कि सभी युवकों शराब के नशे में धुत्त हैं।