बिहार : टेम्पू पलटने से 12 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Aug 2022 08:19:33 AM IST

बिहार : टेम्पू पलटने से 12 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

- फ़ोटो

GAYA : सड़क दुर्घटना की खबर गया से सामने आई है, जहां टेम्पू पलटने से सवार 12 लोग घायल हो गए. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पतला में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.


जानकारी के मुताबिक, घटना रजौली स्टेट हाइवे 70 पर रविवार की शाम टनकुप्पा थाना क्षेत्र की है. कुछ लोग मानपुर थाना क्षेत्र के गन्धार पहाड़ी के पास से सत्यसंग से टेम्पू से वापस घर हेमजा जा रहा थे. तभी महेश पेट्रोल पम्प के पास बाइक चालक ओवर टेक कर टेम्पू चालक को चकमा दिया. टेम्पू चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी मार दिया.


घटना में टेम्पू चालक समेत 12 लोग घायल हो गये हैं. चालक भगौसा गांव का रहने वाला है. वहीं, सभी घायल वजीरगंज प्रखंड के हेमजा गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद सभी को अस्पतला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.