बिहार: सुपरफास्ट ट्रेन के पहिए से धुआं निकलने से हड़कंप, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Dec 2023 03:59:30 PM IST

बिहार: सुपरफास्ट ट्रेन के पहिए से धुआं निकलने से हड़कंप, रेल यात्रियों में मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

CHHAPRA: नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब गोल्डनगंज और बड़ा गोपाल स्टेशन के बीच अचानक ट्रेन के एसी बोगी के पहिए से धुआं निकलने लगा। 


धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। गार्ड द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से ट्रेन को रोका और एसी बोगी के पहिए को चेक किया गया। एसी बोगी के पहिए पर बहुत ज्यादा गर्मी से ग्रीस निकालकर जम गई थी और गर्मी से ग्रीस से धुआं उठने लगा था। इस बात की जानकारी जब यात्रियों को लगी तब उन्होंने राहत की सांस ली।


घटना की जानकारी मिलने पर रेलकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां जमी ग्रीस को साफ किया और उसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई हालांकि इसके बाद सोनपुर रेल कंट्रोल के द्वारा सोनपुर स्टेशन पर भी ट्रेन को रोक कर इसकी चेकिंग की गई है और सभी कुछ सही पाया गया है।