1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Aug 2022 07:46:58 AM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: बड़ी खबर बिहार के मधुबनी जिले से आ रही है, जहां ट्रक और टैम्पो की भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में जहां 4 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल है। घटना NH-57 की है। झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी लोग झंझारपुर से आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल हादसे में शिकार हुए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
टक्कर में ऑटो सवार एक की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि पांच को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से हॉस्पिटल भेजा। उसी दौरान तीन ने रास्ते में दम तोड़ दिया।दो गंभीर रूप से घायल को DMCH भेजा गया है। मरने वाले सभी मजदूरी करते थे।