Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप
1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Aug 2022 07:47:22 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : स्पीकर के चुनाव को लेकर आज बिहार विधानसभा की एक दिवसीय बैठक बुलाई गई है। आज के एजेंडे में स्पीकर का चुनाव और उनका संबोधन शामिल है। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरु होनी है और विधान सभा सचिवालय ने आज की कार्यवाही को लेकर कार्य सूची जारी कर दी है। स्पीकर के तौर पर आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी आज पद संभालेंगे। इसके पहले उन्होंने कल स्पीकर पद के लिए नामांकन कर दिया था। उनके नामांकन के बाद किसी अन्य उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया। लिहाजा उनके निर्वाचन की औपचारिकता ही पूरी होनी है।
अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाए जाने के लिए विधानसभा सचिवालय में कुल 5 प्रस्ताव आए। इनमें पहला प्रस्ताव जीतन राम मांझी की तरफ से आया। वह अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर बनाए जाने के प्रस्तावक बने, जबकि अजीत शर्मा ने इसका अनुमोदन किया। दूसरा प्रस्ताव प्रहलाद यादव की तरफ से आया और अनुमोदन अनीता देवी ने किया। तीसरा प्रस्ताव विजय कुमार चौधरी की तरफ से आया अनुमोदन अजय कुमार ने किया। चौथा प्रस्ताव महबूब आलम की तरफ से आया अनुमोदन श्रवण कुमार ने किया और पांचवा प्रस्ताव अख्तरुल इमान की तरफ से आया और राम रतन सिंह ने इसका अनुमोदन किया। इन पांच प्रस्तावों के अलावे स्पीकर के चुनाव को लेकर कोई अन्य प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को नहीं मिला।
आज सुबह 11:00 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तो डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सदन का संचालन करेंगे। डिप्टी स्पीकर ही ऐलान करेंगे कि अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी आसन ग्रहण करेंगे और सदन में उनका पहला संबोधन होगा। सिवान से आने वाले अवध बिहारी चौधरी आरजेडी के वरिष्ठ सदस्य हैं और नई सरकार के गठन के साथ ही तय हो गया था कि वह विधानसभा में स्पीकर होंगे।