1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Mar 2024 01:56:06 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोकसभा चुनाव के साथ साथ बिहार विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव होने हैं। अगिआंव (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाकपा माले ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। सीपीआई (एमएल) ने अगिआंव सीट से युवा नेता शिवप्रकाश रंजन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
दरअसल, आरा के बहुचर्चित जेपी सिंह हत्याकांड में अगिआंव से सीपीआई (एमएल) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 आरोपियों को बीते 13 फरवरी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। कोर्ट से सजा का एलान करने के बाद पुलिस ने विधानसभा से माले विधायक मनोज मंजिल को अरेस्ट कर लिया था। आजीवन कारावास की सजा होने के बाद विधानसभा स्पीकर ने माले विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता रद्द कर दी थी।
अगिआंव सीट से विधायक मनोज मंजिल की सदस्यता खत्म होने के बाद इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव कराए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार की इस एक विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। अगिआंव (सु.) विधानसभा सीट पर माले ने शनिवार को अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया। पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में माले राज्य सचिव कुणाल, विधान पार्षद शशि यादव, वरिष्ठ पार्टी नेता केडी यादव और विधायक गोपाल रविदास ने संयुक्त रूप से यह घोषणा की।
अगिआंव (सु.) विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी ने आरवाइए के राज्य सचिव कॉमरेड शिवप्रकाश रंजन को मैदान में उतारा है। कॉ. शिवप्रकाश रंजन बिहार में छात्र आंदोलन के चर्चित नेता रहे हैं। उन्होंने आइसा के बिहार राज्य सचिव की जिम्मेवारी भी संभाली है और वे भाकपा-माले की राज्य कमिटी के भी सदस्य हैं। माले ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक मनोज मंजिल को झूठे मुकदमे में सजा कराने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।