1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 03 Jul 2019 03:42:47 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : बिहारशरीफ उप मेयर फूल कुमारी की कुर्सी आज चली गई. उप महापौर के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में निगम के 46 में से 27 पार्षदों ने उनके खिलाफ वोट किया. नगर निगम के सभागार में विशेष सत्र बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग किया गया. इस विशेष सत्र में प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गई. इस चर्चा में 44 पार्षदों के साथ मेयर वीणा कुमारी ने भी हिस्सा लिया. बहस के बाद वोटिंग की गई. जिसमें 27 वोट अविश्वास के पक्ष में, 8 वोट विपक्ष में पड़े जबकि 9 वोट वोट रद्द कर दिए गए. उप मेयर के ऊपर लगे सारे आरोप सिद्ध हो गए. जिसके कारण उनकी कुर्सी छिन गई. बिहारशरीफ नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल की अनुपस्थिति में जिलाधिकारी योगेंदर सिंह प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ता नौशाद अहमद की मौजूदगी में सभागार में विशेष सत्र की कार्यवाही चली. अपर समाहर्ता ने बताया कि इस प्रस्ताव को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 28 दिनों के अंदर नए उप मेयर के लिए वोट डाले जायेंगे. नालंदा से राज की रिपोर्ट