Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jun 2024 10:06:08 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मारी घायल कर दिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में दुकान बंद कर घर जा रहे एक व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना के बाद अपराधियों ने पैसे से भरा बैग भी ले कर वहा से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल व्यवसायी को आनन-फानन में घोड़ासहन पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।
वहीं, इस घटना में घायल व्यवसायी की पहचान घोड़ासहन के शंभू जायसवल के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत जायसवाल के रूप में हुई है। सुजीत की घोड़ासहन में अपनी दुकान है। वह दुकान बंद कर अपने बाइक से घर जा रहा था कि इसी बीच दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उस पर गोली चला दी। इस दौरान सुजीत की बांह और पेट में एक गोली लगी है।
बताया जाता है कि गोली लगने के बाद सुजीत वहीं गिर गया। उसके बाद अपराधी उसका पैसे वाला बैग लेकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया है।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। घटना घोड़ासहन थानाक्षेत्र के अहमद नगर के पास की है। घायल सुजीत ने बताया कि वह अपनी बाइक से दुकान बंद करके घर जा रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पहले उसे गोली मारी और फिर करीब दो से तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। भागते समय अपराधियों ने उसे फिर से एक गोली मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों की गोली से घायल सुजीत की एक माह पहले ही शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। वही अपराधियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।