Bihar Exit Poll : जोड़ी मोदिये नीतीश के हिट होई...एग्जिट पोल में बन रही NDA की सरकार Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Lottery winner: एक करोड़ की लॉटरी का विजेता अब तक लापता, ढोल-नगाड़े बजाकर हो रही तलाश Bihar Election 2025: खत्म हुआ बिहार विधासभा चुनाव को लेकर वोटिंग, अब रिजल्ट का इंतजार, इस दिन होगा फैसला और नीतीश या तेजस्वी; किसको मिलेगी गद्दी? भोजपुर में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा Delhi blast : लाल किला विस्फोट पर अमित शाह की सख्त कार्रवाई, एनआईए को जांच और दोषियों पर यूएपीए के तहत मुकदमा; कहा - 'एक-एक गुनहगार को अंजाम भुगतना होगा', Bihar Election 2025: 95 साल के उम्र में जज्बा, ई-रिक्शा से मतदान करने आ रही बुजूर्ग की हसरत रह गई अधूरी; जानिए क्या हुआ? Bihar Election 2025: शिवहर में बोगस वोट डालने की कोशिश, चार गिरफ्तार, डीएम ने की पुष्टि Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी
1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jun 2022 08:16:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी की मामूली कार्यकर्ता मुन्नी रजक को विधान परिषद भेजने का जब फैसला किया तो वह अचानक से सुर्खियों में आ गईं। मुन्नी रजक की किस्मत इस तरह खुल जाएगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था लेकिन लालू यादव की राजनीतिक शैली ने मुन्नी रजक के विधान परिषद तक पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया। मुन्नी रजक के जब चर्चा में आई तो यह बात सामने आई कि उनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है। वह कपड़े धो कर अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं लेकिन इसके बावजूद अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए वह खूब समय निकालती हैं और संघर्ष के मौके पर खड़ी रहती हैं।
विधान परिषद उम्मीदवार के तौर पर मुन्नी रजक ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे थे। आरजेडी के दो अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया था लेकिन नामांकन के दौरान मुन्नी रजक की तरफ से दी गई जानकारी से एक नई बात सामने आई है। जिनके बारे में कहा जाता रहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है वह लखपति निकली हैं। उनके पास 15 लाख की अचल संपत्ति है और लगभग 6 लाख का लोन भी उन्होंने ले रखा है। हालांकि मुन्नी रजक ने यह पैसे कपड़े धो कर ही कमाए हैं। एमएलसी उम्मीदवार के तौर पर मुन्नी रजक ने जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक उनके पास 8 लाख की चल और 15 लाख की अचल संपत्ति है। उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उनके नाम पर 6 लाख से थोड़े ज्यादा रकम का लोन भी चल रहा है। उनके पास 35 हजार कैश हैं और डेढ़ सौ ग्राम से ज्यादा सोना और 1 किलो चांदी है। मुन्नी रजक के पति के पास उनसे कम संपत्ति है। पति के पास लगभग 54000 और बेटे के पास 58000 की संपत्ति है।
आरजेडी के एक अन्य उम्मीदवार कारी सोहेब के ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके पास 50 ग्राम सोना है जबकि पत्नी जरीन मासूम के पास 400 ग्राम सोना है। कारी सोहेब के पास 55 हजार रुपये कैश हैं। हलफनामे के मुताबिक उनके पास 27.17 लाख रुपये की चल अचल संपत्ति है। इसमें 3.32 लाख की चल संपत्ति और 23.85 लाख की अचल संपत्ति शामिल है। कारी सोहेब के पास 15.60 लाख की कृषि वाली जमीन और 8.25 लाख रुपये बाजार मूल्य की आवासीय जमीन है। आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन किसी भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ है। सोहेब ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई की है। आरजेडी के तीसरे कैंडिडेट अशोक कुमार पांडेय के पास सबसे ज्यादा जमीन है। उनके पास नियाजीपुर, बलिया और सोनबरसा में काफी भू खंड है। हालांकि उनके ऊपर 7.35 लाख रुपये का कर्ज भी है। अशोक पांडेय के पास 45 हजार रुपये कैश है। इनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक की है। इनके पास करीब 33.35 लाख रुपये की चल संपत्ति और पौने तीन करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।