इसी साल शुरू हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बता दी तारीख

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 15 Sep 2019 01:56:38 PM IST

इसी साल शुरू हो जाएगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बता दी तारीख

- फ़ोटो

FAIZABAD : अयोध्या विवाद पर भले ही सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा हो लेकिन बीजेपी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसी साल नवंबर महीने से शुरू हो जाएगा। अपने जन्मदिन के मौके पर रविवार को अयोध्या पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने रामलला के दर्शन किए स्वामी ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर के पक्ष में फैसला देगा। बीजेपी सांसद ने कहा है कि मूलभूत अधिकार प्रॉपर्टी के अधिकार से ऊपर है और इसी आधार पर रामलला के पक्ष में कोर्ट का फैसला आने की पूरी उम्मीद है। सोनू स्वामी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण बहुत पहले ही शुरू हो सकता था क्योंकि विवादित भूमि को छोड़कर अधिग्रहित जमीन पर कोई मामला नहीं चल रहा है लेकिन सभी पक्षों की राय यह है कि मंदिर निर्माण खंड खंड की बजाय एक साथ शुरू कराया जाए।