ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में बिजली गिरने और तेज हवा की चेतावनी, 21 अगस्त से बारिश में बढ़ोतरी के संकेत बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

बीजेपी में शह-मात का खेल: सम्राट-मंगल की जोड़ी के टारगटे पर विजय सिन्हा और जायसवाल, जेपी नड्डा के कार्यकम से आउट कराया

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 06 Sep 2024 03:29:23 PM IST

बीजेपी में शह-मात का खेल: सम्राट-मंगल की जोड़ी के टारगटे पर विजय सिन्हा और जायसवाल, जेपी नड्डा के कार्यकम से आउट कराया

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में भारतीय जनता पार्टी में शह-मात का जबरदस्त खेल चल रहा है. पार्टी में एक साथ कई गुट बन गये हैं. ये गुट एक दूसरे के साथ शह-मात का खेल खेलने में लगे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बिहार दौरे में भी पार्टी की गुटबंदी साफ साफ देखने को मिली. सम्राट चौधरी और मंगल पांडेय ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल को जेपी नड्डा के कार्यक्रम से आउट कर दिया.


भागलपुर के कार्यक्रम में हुआ खेल

दरअसल, बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को कई कार्यक्रमों में शामिल होना है. नड्डा को शुक्रवार को सबसे पहले पटना में आईजीआईएमएस में रीजनल आई सेंटर के साथ साथ कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करना था. उसके बाद उन्हें भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी उद्घाटन करना था. इसी कार्यक्रम में विजय कुमार सिन्हा के साथ साथ दिलीप जायसवाल के साथ भी खेल हो गया.


विजय सिन्हा को न्योता तक नहीं मिला

दरअसल, बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये परंपरा रही है कि बड़े सरकारी आयोजनों में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया जाता है. सरकार की ओर से छपने वाले विज्ञापनों में भी दोनों का नाम होता है. शुक्रवार को भी पटना के आईजीआईएमएस में जो कार्यक्रम हुआ, उसमें जेपी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ दोनों डिप्टी सीएम विशिष्ट अतिथि थे. लेकिन भागलपुर में खेला हो गया.

सम्राट चौधरी-मंगल पांडेय की जुगलबंदी

भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को न्योता तक नहीं दिया गया. इस कार्यक्रम को लेकर सरकार ने जो विज्ञापन छपवाया उसमें विजय सिन्हा का नाम नहीं दिया गया. वहीं, मंच पर लगे बैनर-पोस्टर में भी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का नाम नहीं था. इस कार्यक्रम में बिहार के सिर्फ एक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया गया. उनका नाम ही सरकारी विज्ञापन और बैनर-पोस्टर में छपा दिखा.


दिलीप जायसवाल को भी न्योता नहीं

भागलपुर के कार्यक्रम में राज्य सरकार के दो मंत्रियों संतोष कुमार सिंह के साथ साथ जयंत राज को आमंत्रित किया गया. उन दोनों का नाम विज्ञापनों में भी छपा. लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के भूमि सुधार औऱ राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल का भी नाम अतिथियों की सूची में शामिल नहीं था. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि दिलीप जायसवाल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में रहना चाहते थे. वे राज्य सरकार के मंत्री हैं और उन्हें इस नाते कार्यक्रम में बुलाया जा सकता था. लेकिन जायसवाल को छांट दिया गया.


स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की थी सूची

भागलपुर में जेपी नड्डा के कार्यक्रम के अतिथियों की सूची स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की थी. इस विभाग के मंत्री मंगल पांडेय हैं. बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि मंगल पांडेय और सम्राट चौधरी में इन दिनों काफी नजदीकियां हैं. पार्टी के अंदर जो खींच-तान चल रही है, उसमें सम्राट और मंगल पांडेय की जोड़ी एक साथ मिलकर दूसरे कैंपों से निपट रही है. भागलपुर के सरकारी कार्यक्रम में उसी की झलक देखने को मिली.


विजय सिन्हा के साथ पहले भी हुआ था खेल

वैसे इससे पहले भी विजय सिन्हा के साथ खेल किया गया था. 29 अगस्त को राजगीर में खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी के विज्ञापन में भी विजय सिन्हा का नाम नहीं छपा था. इस कार्यक्रम के सरकारी विज्ञापन में भी उप मुख्यमंत्री के तौर पर सिर्फ सम्राट चौधरी ही दिख रहे थे. राजगीर के कार्यक्रम का आयोजक बिहार सरकार का खेल विभाग था. खेल विभाग के मंत्री बीजेपी कोटे से हैं और वे सम्राट चौधरी के करीबी बताये जाते हैं. लिहाजा उस कार्यक्रम में विजय कुमार सिन्हा का नाम कैसे काटा गया, ये लोग समझ रहे हैं.