मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Mar 2024 07:35:13 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने भी बिहार में अपने सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इस नाम के ऐलान के बाद एक बार फिर यह साफ हो गया है कि भाजपा ने अपने कोर वोट बैंक को साधने की पुरजोर कोशिश की है। भाजपा ने इस बार भी 58 फ़ीसदी उम्मीदवार श्रवण समुदाय से उतारे हैं। भाजपा की तरफ से जारी लिस्ट में 10 उम्मीदवार सवर्ण कोटे के हैं बाकी के 7 कैंडिडेट अन्य जाति वर्ग से आते हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर बीते शाम भाजपा ने अपनी 5 में लिस्ट जारी की इस लिस्ट में बिहार के भी 17 सीटों पर कैंडिडेट का नाम तय किया गया। लेकिन इस लिस्ट में देखने वाली बात यह थी कि भाजपा ने जिन 17 उम्मीदवारों को अपना सिंबल दिया था उनमें से 10 सवर्ण कोट के हैं। जिसमें से सबसे अधिक पांच कैंडिडेट राजपूत समाज के है।
भाजपा ने राजपूत समाज से पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, आरा से आरके सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट दिया है। वहीं, पिछली बार भूमिहार कोट से एकमात्र गिरिराज सिंह ही उम्मीदवार थे। लेकिन, इस बार इसी समाज से एक और कैंडीडेट को मैदान में उतारा गया है। भाजपा ने इस बार अपने कोट में आए नवादा सीट से विवेक ठाकुर को कैंडिडेट बनाया गया है।
ब्राह्मण कोटे से पिछली बार भी दो ही उम्मीदवार थे। इस बार बक्सर से अश्वनी कुमार चौबे के बदले मिथिलेश तिवारी टू दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को मैदान में उतर गया। जबकि पिछले चुनाव की तरह इकलौते कायस्थ उम्मीदवार पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद हैं। इस बार भी इस समाज से इन्हें ही टिकट दिया गया है।
उधर, हम बात करें सवर्ण के बदले अन्य समाज की तो पार्टी ने चार पिछड़ा दो अति पिछड़ा और एक दलित कोटे से उम्मीदवार बनाया है। पश्चिमी चंपारण से डॉक्टर संजय जयसवाल मधुबनी से अशोक कुमार यादव उजियारपुर से नित्यानंद राय और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। मतलब राजद के वोट बैंक में सेंड लगाने के लिए चार अक्षरों में से अब की भी तीन यादव को पार्टी ने लोकसभा के रण में उतारा है।