ब्रेकिंग न्यूज़

Parenting Tips: महंगे स्कूल और नामी ट्यूशन के बाद भी बच्चा है पढाई में कमजोर? जानिए असली कारण और उसका इलाज Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश मचाएगी तबाही, आंधी और बिजली को लेकर बरतें विशेष सावधानी; IMD की अपील बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी

BJP से गठबंधन का दर्द JDU नेतृत्व की बातों में छलका, ललन सिंह बोले.. अब अटल-आडवाणी का दौर नहीं रहा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Dec 2021 12:25:04 PM IST

BJP से गठबंधन का दर्द JDU नेतृत्व की बातों में छलका, ललन सिंह बोले.. अब अटल-आडवाणी का दौर नहीं रहा

- फ़ोटो

PATNA : जनता दल यूनाइटेड भले ही एनडीए का घटक दल हो लेकिन बीजेपी के साथ उसके रिश्ते में पहले जैसी गर्मजोशी नजर नहीं आती. बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते कैसे हैं इसको लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रही हैं. लेकिन अब गठबंधन धर्म को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने दिल का दर्द बयां किया है.


जेडीयू अध्यक्ष ने इस बात को बड़ी बेबाकी से कबूल किया है कि अब कि बीजेपी अटल और आडवाणी वाली बीजेपी से कई मायनों में अलग है. बीजेपी की मौजूदा कार्यप्रणाली और गठबंधन धर्म निभाने का तरीका उस दौर का नहीं दिखता. जब वाजपेयी और आडवाणी की जोड़ी हुआ करती थी. ललन सिंह ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश इसका उदाहरण है और हम इसके भुक्तभोगी जेडीयू अध्यक्ष ने गठबंधन धर्म की चर्चा करते हुए केवल इतना कहा है कि हमारे साथ में से 6 विधायकों को बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में शामिल करा लिया इसके बाद कहने को क्या रह जाता है.


दरअसल एक हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू में ललन सिंह ने गठबंधन से लेकर विशेष दर्जे तक के मसले पर अपनी राय जाहिर की है. बिहार को विशेष दर्जा दिलाना कितना महत्वपूर्ण है इस को लेकर सवाल पूछे जाने पर ललन सिंह ने कहा है कि विशेष दर्जा हमारी वर्षों पुरानी मांग रही है. और राज्य के लिए आवाज़ को हम मांगना नहीं छोड़ेंगे. ललित सिंह ने यह भी संकेत दिया है कि संसद के आगामी बजट सत्र में जनता दल युनाइटेड इस मांग को सदन के अंदर पूरी जोर तरीके से उठाएगा. इतना ही नहीं ललन सिंह ने यह भी कहा है कि विशेष दर्जे की मांग को अब तक केंद्र के किसी भी सक्षम चेहरे ने खारिज नहीं किया है. हम इसका मतलब बखूबी समझ रहे हैं. और यही वजह है कि हम विशेष दर्जे की मांग पर लगातार टिके हुए हैं.


यह पूछे जाने पर कि अगर बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिला तो उनकी पार्टी क्या करेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आज केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अपने बूते बहुमत की सरकार है. वह जो चाहे फैसला कर सकते हैं विशेष दर्जा देना है या नहीं यह केंद्र के हाथ में है लेकिन हम मांग नहीं छोड़ने वाले यह देखने की जरूरत है कि किसी जिम्मेदार शख्स ने आज तक बिहार को विशेष दर्जे की मांग स्पष्ट तौर पर खारिज नहीं किया है. अगर इसे नकार दिया जाता है तो हम आगे अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे.


जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने विशेष दर्जे के सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल को ही नसीहत दी है. ललन सिंह ने कहा है कि आरजेडी को इस पर बोलने का हक नहीं है आरजेडी की मदद से जब केंद्र में यूपीए टू की सरकार की उस दौर में रघुराम राजन कमेटी की रिपोर्ट सामने आई थी. इसके बावजूद लालू प्रसाद क्यों नहीं राज्य को विशेष दर्जा दिलवा पाए यह बताने की जरूरत है.


इतना ही नहीं ललन सिंह ने इस संभावना को भी खारिज कर दिया है कि विशेष दर्जे के सवाल पर जेडीयू और आरजेडी एक साथ आ सकते हैं. सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना का मसला हो या फिर विशेष दर्जे का भले ही जेडीयू और आरजेडी की राय एक हो लेकिन आरजेडी से हमारी दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं है.