ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, तीन की गई जान Voter Adhikar Yatra: ललन और सिन्हा के गढ़ में आज राहुल दिखाएंगे अपनी ताकत, इन चीजों पर रहेगी ख़ास नजर Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को मिलने जा रही एक और बड़ी सौगात, पटना से इस जगह के लिए जल्द शुरू होगी वाटर मेट्रो TEJPRATAP YADAV : पांच जयचंदों में से एक ने छोड़ा बिहार .., तेजप्रताप ने किसको लेकर किया इशारा Bihar Crime News: प्रेग्नेंट पत्नी ने मायके में कर दिया कौन सा खेल? पति ने उठा लिया खौफनाक कदम Rajballabh Yadav : पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को एक और मामले में बड़ी राहत, जानिए कोर्ट का फैसला Bihar News: फ्री बिजली योजना के नाम पर बिहार में बड़ा साइबर फ्रॉड, 7 लोगों के साथ 11 लाख की ठगी क्यों कम प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं Samantha Ruth Prabhu? फैंस की चिंता के बीच एक्ट्रेस ने बताई असली वजह Special Trains: दिवाली-छठ को लेकर हजारों स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, किराए में भी मिलेगी जबरदस्त छूट

बीपी मंडल के पोते का JDU में ये हाल : मांग रहे थे टिकट लेकिन प्रवक्ता पद से भी हटाये गये, बौखला कर प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Apr 2024 05:03:55 PM IST

बीपी मंडल के पोते का JDU में ये हाल : मांग रहे थे टिकट लेकिन प्रवक्ता पद से भी हटाये गये, बौखला कर प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

- फ़ोटो

PATNA: नीतीश कुमार की पार्टी में स्व. बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल के साथ अजीबोगरीब खेल हो गया है। निखिल मंडल यह उम्मीद लगाकर बैठे थे कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से टिकट देगी। लेकिन पार्टी ने टिकट बांटते समय उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की। अब निखिल मंडल के साथ नया खेला हो गया है।   


प्रवक्ता बनाकर हटाया

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपने प्रवक्ताओं की टीम को बड़ा किया है।  आज चार नये प्रवक्ता और 10 मीडिया पैनलिस्ट बनाये गये हैं। निखिल मंडल के साथ इसमें भी खेल हो गया।   एक दिन पहले जेडीयू ने अपने प्रवक्ताओं की जो सूची तैयार की थी, उसमें निखिल मंडल का नाम शामिल था। लेकिन एक दिन बाद ही उस सूची को रद्द कर नया लिस्ट जारी कर दिया गया है। जिससे निखिल मंडल का नाम ही हटा दिया गया। यानी जेडीयू ने निखिल मंडल को प्रवक्ता बनाने लायक भी नहीं समझा। 


बौखलाकर प्रदेश अध्यक्ष को हैसियत बतायी

इस वाकये के बाद निखिल मंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जमकर कोसा है। निखिल मंडल ने लिखा है कि कल जदयू की चुनाव अभियान समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तीन नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की, जिसमें मुझे भी जगह दी गई थी। यह सूची मीडिया के साथियों को भी भेज दी गई थी। फिर पार्टी ऑफिस से खबर आयी कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने लिस्ट रोक दिया है और कल संशोधित लिस्ट जारी की जाएगी। आज जब लिस्ट जारी की गई तो सारे पुराने नाम उसमें शामिल हैं, सिर्फ मेरा नाम हटा दिया गया है। 


निखिल मंडल ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हैसियत बताते हुए लिखा है कि उमेश कुशवाहा ग़लतफ़हमी के शिकार हो गए हैं। निखिल ने लिखा है कि यह पार्टी ना उमेश कुशवाहा की है, ना मेरी है। यह पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ नीतीश कुमार की है, जो मेरे राजनीतिक गुरु हैं और पहले भी उन्होंने ही मुझे प्रवक्ता बनाया था। पिछली कमेटी में मुझे प्रदेश प्रवक्ता नीतीश कुमार जी ने ही बनाया था। प्रदेश अध्यक्ष जी, आपकी कृपा से ना राजनीति में हूं और ना किसी पद पर हूं। वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव आप भी हारे और मैं भी हारा। आप प्रदेश अध्यक्ष हैं तो नीतीश कुमार जी के आशीर्वाद से, ना कि अपनी क़ाबिलियत से। 


बौखलाये निखिल मंडल ने कहा है कि पार्टी में पिछले 19 साल से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और नीतीश कुमार जी के हाथों को ना सिर्फ़ मैं बल्कि मेरा पूरा परिवार मज़बूत कर रहा है। राजनीति करनी है तो दिल बड़ा करके कीजिए। ऐसे काम तो बच्चे भी नहीं करते हैं। कल से आज तक के घटनाक्रम की सूची डाल रहा हूं। ख़ुद ही तय कीजिए कि पार्टी को मज़बूत किया जा रहा है या फिर कमजोर!


निखिल मंडल ने लिखा है कि राजनीति में हूं, मेहनत करता हूं, पर सम्मान से समझौता नहीं करता। मेरे रगों में बीपी मंडल साहब का खून दौड़ता है। आगे फ़ैसला हम सबके नेता नीतीश कुमार जी को लेना है कि मेरी भूमिका पार्टी में क्या होगी।