ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

बिहार में 133 BDO की निकली वैकेंसी, 88 SDM और ADM के भरे जा रहे पद, यहां करें आवेदन

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Sep 2021 03:12:17 PM IST

बिहार में 133 BDO की निकली वैकेंसी, 88 SDM और ADM के भरे जा रहे पद, यहां करें आवेदन

- फ़ोटो

PATNA : अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर है. बीडीओ के 133, एसडीएम, एडीएम और सीनियर डिप्टी कलक्टर के 88 पदों को भरने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर दी. बीपीएससी की ओर से 555 पदों पर नियुक्ति के लिए 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई.


बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा की परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू की जाएगी. इच्छुक कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 5 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपये, राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, दिव्यांगों के लिए 150 रुपये दिव्यांग में 40 फीसद या उससे अधिक अनुमान्य होंगे. इसके अतिरिक्त अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये देने होंगे.


आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा से पहले तक विभागों से आने वाली वैकेंसी को इसमें शामिल किया जा सकता है. ऐसे में संशोधन होने पर सीटों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है. आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक स्नातक पास होने वाले अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं.


इसबार सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम, एडीएम और सीनियर डिप्टी कलक्टर) के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी और समकक्ष के 36 पद हैं. आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं की पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. सीट से 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा. 


दूसरे चरण में मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें तीन विषयों की परीक्षा होगी. दो अनिवार्य विषय सामान्य हिन्दी 100 अंक और सामान्य अध्ययन 300 अंकों की परीक्षा होगी. सामान्य अध्ययन में पेपर वन व और पेपर टू होंगे. हिन्दी में 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा वैकेल्पिक 300 अंकों के विषय की परीक्षा देनी होगी.


बीपीएससी ने 34 प्रकार के वैकेल्पिक विषयों के आप्शन दिए हैं. इसमें से ढाई गुणा अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. तीसरे चरण में 120 अंकों का साक्षात्कार सह व्यक्तित्व परीक्षण होगा. इसमें स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा. इसी के आधार पर मेधा सूची जारी कर फाइनल रिजल्ट जारी घोषित किया जाएगा.