बिहार में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बौद्ध भिक्षुओं की विशेष पूजा, तीन महीनों तक करेंगे साधना

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 18 Jul 2019 04:55:08 PM IST

बिहार में बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बौद्ध भिक्षुओं की विशेष पूजा, तीन महीनों तक करेंगे साधना

- फ़ोटो

GAYA: बोधगया के अंतर्राष्ट्रीय साधना केंद्र में दर्जनों बौद्ध भिक्षुओं और बाल भिक्षुओं ने विशेष पूजा की शुरुआत की है. यह विशेष पूजा तीन महीनों तक चलेगी. इस पूजा का मकसद है बिहार को अधिक बाढ़ और सुखाड़ से बचाना. बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध की मूर्ति के आगे मोमबत्ती जलाकर इस पूजा की शुरुआत की. इस विशेष पूजा में लगे बौद्ध भिक्षुओं ने बताया है कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ की तबाही से लोग मर रहे हैं. वहीं कुछ जिलों में अच्छी बारिश नहीं होने के चलते किसानों के साथ-साथ आम लोग भी परेशान हैं. बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि इसी परेशानी और प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए इस बार वर्षावास के दौरान विशेष पूजा और साधना की जाएगी. गया से पंकज की रिपोर्ट