1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 17 Feb 2024 08:40:15 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में रफ्तार का कहर जारी है। तेज गति से आ रही एक बुलेट ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना मंझौल-बखरी पथ के शिवनगर चौक की है। जहां घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा मचाया।
मृतका की पहचान भोला सदा की 65 वर्षीय पत्नी सिया देवी के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बखरी-मंझौल पथ को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। बाइक सवार पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर गये। इस दौरान घंटो यातायात बाधित रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है।
बताया जाता है कि महिला देर शाम रोड पार कर रही थी, इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही बुलेट गाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बुलेट सहित चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।