ब्रेकिंग न्यूज़

भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं

बुल्ली बाई मामला : मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई असम से गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

1st Bihar Published by: Updated Fri, 07 Jan 2022 07:51:35 AM IST

बुल्ली बाई मामला : मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई असम से गिरफ्तार, पूछताछ में उगले कई राज

- फ़ोटो

DESK : सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाने वाले बुल्ली बाई ऐप के जरिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने और घृणा फैलाने में जुटे मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई असम से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नीरज बिश्‍नोई ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस पूछताछ में उसने कई राज खोले हैं. उसने बताया है कि उसे धर्म विशेष से नाराजगी थी और वह उन महिलाओं को टारगेट करता था जो सोशल मीडिया में धर्म विशेष या विशेष आइडियोलॉजी को लेकर एक्टिव रहती थी. साथ ही उसने कहा कि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है.


IFSO यूनिट के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई को असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया गया था. वह कंप्‍यूटर साइंस से बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है. नीरज ने यह बताया है कि बुल्ली बाई ऐप का वही क्रिएटर यानी इसे बनाने वाला है. पूछताछ में नीरज ने बताया कि उसी ने github पर बुल्ली बाई ऐप को बनाया था. साथ ही ट्विटर पर @bullibai_ एकांउन्ट भी उसी ने बनाया था.


नीरज ने पूछताछ में बताया कि github एकांउन्ट ऐप नंवबर 2021 में बनाया गया जो दिसंबर 2021 में ये ऐप अपडेट हुई थी. साथ ही इसने @sage0x1 नाम से ट्विटर एकाउंट भी बनाया था. नीरज ने यह कबूल किया है कि वह इस ऐप के मामले में सोशल मीडिया से खबरों पर नजर रखे हुए था. उसने एक और ट्विटर एकाउंट @giyu44 बनाया और उससे ट्वीट किया था कि मुंबई पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इसी मामले के संबंध में मुंबई पुलिस ने बेंगलुरू और उत्‍तराखंड से गिरफ्तारी की थी. अब सूत्र के अनुसार ऐसा संभव है कि ये आरोपी आपस में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहते हों. ऐसी जानकारी भी मिली है कि उत्‍तराखंड से गिरफ्तार ने एकाउंट बनाकर नीरज को दिया था जिसे वह हैंडल कर रहा था.

.


क्‍या है पूरा मामला?


ट्विटर पर कुछ महिलाओं ने स्‍क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए दावा किया था कि GitHub पर 'Bulli Bai' नाम के ऐप पर उन्‍हें 'नीलाम' किया जा रहा है. ऐप का नाम एक भद्दा टर्म है जिसे एक तबका मुस्लिम महिलाओं के लिए प्रयोग करता है. इस ऐप पर सैकड़ों लड़कियों की तस्‍वीरें मौजूद हैं. नए साल के मौके पर सामने आए स्‍क्रीनशॉट्स के आधार पर एक महिला पत्रकार ने पुलिस में शिकायत की. विभिन्‍न दलों की महिला नेताओं ने भी इस मामले को उठाया और कार्रवाई की मांग की.


बता दें कि ऐसा ही एक मामला 2020 में भी सामने आया था. इसी प्लेटफार्म से पिछले साल जुलाई में सुल्ली डील का ऐप डाउनलोड किया गया था. दोनों ही मामलों में केवल मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाया गया है. उनकी तस्वीरें डाली गई हैं और लोगों से बोली लगाने के लिए कहा गया है.