रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 78 दिन का मिलेगा बोनस, केंद्रीय कैबिनेट में लिया गया फैसला

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 18 Sep 2019 05:59:34 PM IST

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 78 दिन का मिलेगा बोनस, केंद्रीय कैबिनेट में लिया गया फैसला

- फ़ोटो

NEW DELHI : इस वक़्त एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. जहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. मोदी कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया है. इसका फायदा रेलवे के 11.52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. इस पर 2024 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. 2024 करोड़ रुपये होगा खर्च, 11.52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया रेलवे कर्मचारियों को बोनस की यह रकम वेतन की तरह ही दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सरकार पिछले 6 सालों से लगातार काम कर रही है. इस पर 2024 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसका फायदा रेलवे के 11.52 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. कैबिनेट ने ई-सिगरेट पर भी लगाया प्रतिबंध केंद्रीय कैबिनेट ने इसके अलावा बैठक में ई-सिगरेट कप पर बैन लगाने का निर्णय लिया है. कैबिनेट के फैसले में ई-सिगरेट को भारत में बनाने और बेचने के साथ-साथ इसके स्टोरेज और विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. नये नियमों के मुताबिक अगर कोई ई-सिगरेट बेचता है, इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करता है तो पहली बार में उसे 1 साल की सजा या 1 लाख का जुर्माना हो सकता है, अगर कोई दूसरी बार भी ऐसा करता है तो 3 लाख का जुर्माना और 5 साल की सजा हो सकती है. माना जाता है कि ई-सिगरेट के 400 ब्रांड हैं, हालांकि भारत में ई सिगरेट का कोई ब्रांड नहीं बनता है. रिपोर्ट के मुताबिक ई सिगरेट के 150 फ्लेवर बाजार में मिलते हैं.