1st Bihar Published by: Saurav Updated Wed, 17 Aug 2022 11:01:10 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी से एक हत्या की घटना सामने आई है. अपराधियों ने सीतामढ़ी के जंक्शन कैंटीन संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. कैंटीन संचालक रात में काम से निपट कर सोया हुआ था. अपराधियों ने सोये में ही चाकू से हमला कर दिया और कैंटीन संचालक की हत्या कर दी. सुबह कुछ लोगों ने देखा कि संचालक अशोक कुमार का रूम बिखरा पड़ा है और पूरे घर में खून फैला हुआ है. रेलवे कर्मियों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी.
घटना सीतामढ़ी जंक्शन का है, जहां हमलावरों ने कैंटीन संचालक को सोते वक्त ही चाक़ू मार दिया. मृतक कैंटीन संचालक का नाम अरुण कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो सीतामढ़ी जंक्शन कैंटीन में काम करते थे. घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इसके पीछे कोई न कोई आपसी विवाद हो सकता है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी जीआरपी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करने लगी. अपराधियों ने सोये हुए कैंटीन संचालक अशोक कुमार सिंह पर हमला क्यों किया, फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले कि जांच में जुटी है वहीं, जीआरपी पुलिस भी एक्शन में है. सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है.