1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 22 Aug 2019 06:06:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पूर्व मंत्री पी चिदंबरम को लेकर पिछले 28 घंटे से जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के क्लाइमेक्स के लिए सीबीआई की टीम को दीवार फांद कर चिदंबरम के घर के कैंपस में घुसना पड़ा. कांग्रेस मुख्यालय से प्रेस कांफ्रेस कर निकल भागे चिदंबरम अपने घर में मौजूद थे. सीबीआई की टीम वहां पहुंची तो घर का मेन गेट नहीं खोला गया. हारकर सीबाआई के अधिकारियों को दीवार फांद कर कैंपस के अंदर घुसना पड़ा. आगे आगे चिदंबरम, पीछे पीछे सीबीआई दरअसल कल से ही गायब पी चिदंबरम आज रात 8 बजे अचानक से कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गये. सीबीआई को इसकी जानकारी मिली तो उसके अधिकारी कांग्रेस मुख्यालय की ओर कूच कर गये. तब तक चिदंबरम वहां से निकल गये. सीबीआई की टीम कांग्रेस मुख्यालय में ही थी तो उसे पता चला कि चिदंबरम अपने घर पहुंच गये हैं. इसके बाद CBI की टीम चिदंबरम के जोरबाग स्थित आवास की ओर कूच कर गयी. चिदंबरम ने नहीं खोला गेट सीबीआई की टीम जब चिदंबरम के घर पहुंची तो वे कमरे में बंद हो चुकी थी. सीबीआई के अधिकारी उनके गेट को खुलवाने की कोशिश करते रहे लेकिन गेट नहीं खुला. इसके बाद सीबीआई अधिकारियों को दीवार फांद कर चिदंबरम के कैंपस के अंदर घुसना पड़ा. सीबीआई की टीम कैंपस के अंदर तो पहुंच गयी लेकिन चिदंबरम ने घर का दरवाजा नहीं खुला. CBI ने चिदंबरम के घर का दरवाजा खुलवाने के लिए दिल्ली पुलिस से मदद मांगी है.