सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, सफेद झंडे के सहारे पाक ने उठाया डेडबॉडी

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 14 Sep 2019 12:24:36 PM IST

सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, सफेद झंडे के सहारे पाक ने उठाया डेडबॉडी

- फ़ोटो

JAMMU KASHMIR : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बेचैनी में है। सीमा पर हर दिन पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की सेना की तरफ से की जा रही सेलिंग का जवाब भी भारतीय सेना पुरजोर तरीके से देती है। बीते 10 और 11 सितंबर को पाकिस्तान की सेना ने हाजीपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 2 सैनिक ढेर हो गए। भारतीय सेना का जवाब इतना जबरदस्त था कि मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों का शव उठाने के लिए पाकिस्तान की सेना को सफेद झंडे का सहारा लेना पड़ा। डेड बॉडी उठाने के लिए पाकिस्तानी सेना के जवान सफेद झंडा लहराते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आए।