बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट
1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 May 2022 05:22:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अब तक आपने मोबाइल चोरी, डकैती, लूट, हत्या, अपहरण, मारपीट जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर थाने में आवेदन देते और एफआईआर कराते लोगों को देखा होगा। लेकिन यह नहीं देखा होगा कि कोई चप्पल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा हो लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में इसी तरह का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स चप्पल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया और एफआईआर दर्ज करने की अपील की। शिकायतकर्ता जीतेन्द्र ने जो आवेदन थाने को दिया है उसकी चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर भी जीतेन्द्र का आवेदन खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
आवेदन के विषय कॉलम में युवक ने लिखा कि "अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे चप्पल को चोरी करने के संबंध में" अपने आवेदन में जीतेन्द्र ने लिखा कि मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे चप्पल की चोरी कर ली है। यदि उक्त व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी करके उन चप्पलों को वहां छोड़ दिया जाता है तो उक्त मामले में मुझे फंसाया जा सकता है। जीतेन्द्र ने यह भी लिखा है कि मेरे चप्पलों का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनुचित प्रयोग किए जाने पर मैं जवाबदेह नहीं रहूंगा।
शिकायतकर्ता का आवेदन मिलने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जाता है कि चप्पल की शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाला शख्स जीतेन्द्र बागरी पेशे से किसान है जो तारोद तहसील खाचरोद का रहने वाला है। उसके घर से ही चप्पल चोरी हो गया है। उसने चप्पल का रंग और रकम का भी जिक्र अपने आवेदन में किया है।
जीतेंद्र कहता है कि उसके चप्पल का रंग काला है जिसे उसने 180 रुपये में पिछले महीने ही खरीदी थी। जो गुरुवार की रात को अचानक गायब हो गया। यदि उसके चप्पल को पहनकर कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है तो चप्पल के आधार पर वह फंस सकता है। आज चप्पल चोरी हुई है कल घर के बाहर रखी फसल भी गायब हो सकती है। इसी आशंका को लेकर उसने थाने में लिखित आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अब जीतेन्द्र का यह आवेदन जिसे उसने थाने में दिया है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।