Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Apr 2024 05:06:16 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरपा थाने में चौकीदार का बेटा वर्दी पहनकर ड्यूटी करता है और रौब दिखाता है। पिता की जगह वो ड्यूटी करता है और वर्दी पर अपने नाम का बैज भी लगाता है। वर्दी वाला फोटो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लगा रखा है ताकि लोग उसे पुलिस वाला समझे। उस फोटो को सगे संबंधियों के बीच वायरल कर रहा है।
मामला दरपा थाने का है जहां दुबहा गांव निवासी चौकीदार अर्जुन सिंह का पुत्र रुपेश कुमार अपने वर्दी पर अपना नेमप्लेट लगा कर वर्षों से पिता की जगह ड्यूटी कर रहा है। यहां तक की सीओ कार्यालय छौड़ादानो में अर्जुन सिंह की प्रतिनियुक्ति के दौरान भी उसका पुत्र रुपेश कुमार बजाप्ता सरकारी कर्मचारी के रुप मे ड्यूटी करता रहा। इसे लेकर न तो तत्कालीन सीओ ने कोई आपत्ति दर्ज करायी और न हीं थानाध्यक्ष ने ऐसा करने से रोका।
बता दें कि उसके बाद दरपा थाना मे कई थानाध्यक्ष आए और गए लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जतायी। वर्तमान मे भी वह पिता की जगह ड्यूटी करता है.जबकि चौकीदार अर्जुन सिंह भला-चंगा और स्वस्थ है। ऐसा लगता है कि पुलिस महकमे को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वह अपने पिता की जगह अनाधिकृत रुप से ड्यूटी करता है.साथ हीं थाना के संवेदनशील रिकॉर्ड की देखरेख भी करता है.इतना हीं नहीं उसने अपने युनिफॉर्म पर अपने नाम का नेमप्लेट भी लगा रखा है.
जबकि उसके पिता चौकीदार अर्जुन सिंह अपने गांव और क्षेत्र मे काफी विवादित रहा है। खासकर भू-माफियाओं से उसकी सांठ-गाठ चर्चा का विषय बना रहा। हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी वह आरोपित है। कई गंभीर आपराधिक मामलों मे उसका नाम आता रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के लोग चौकीदार से काफी भय खाते हैं। फर्जी वर्दी और दबंगई के कारण पिता-पुत्र से क्षेत्र में काफी खौफ है। लोगों के बीच धौस जताने के लिए चौकीदार के पुत्र रुपेश कुमार ने अपने फेसबुक आईडी पर दरपा थाना और अंचल कार्यालय मे वर्दी पहन कर ड्यूटी करता हुआ अपना फोटो पोस्ट किया ताकि लोग उसे पुलिस कर्मी समझें।
इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारी को गोपनीय ढंग से आवेदन दिया गया है। वहीं इस बाबत दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी से पूछे जाने पर उन्होंने भी स्वीकार किया कि अर्जुन सिंह का बेटा रुपेश कुमार कभी-कभी उसकी जगह पर ड्यूटी करता है। लेकिन वर्दी पहनने की बात से इनकार किया जबकि रुपेश के फेसबुक पर कई ऐसे फोटो अभी भी लगा हुआ है। जिसमे वह नेमप्लेट के साथ वर्दी पहने पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहा है।