1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 26 Aug 2019 10:35:02 AM IST
- फ़ोटो
DESK: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट ने पी चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था. जस्टिस आर भानुमति की अगुवाई वाली पीठ चिदम्बम की उस नयी अर्जी पर भी सुनवाई करेगी जिसमें उन्होंने INX मीडिया भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट और सोमवार तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है. शुक्रवार को शीर्ष अदालत ने ईडी द्वारा दर्ज किये गये मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चिदंबरम को सोमवार तक के लिए गिरफ्तारी से छूट दे दी थी. अदालत ने चिदंबरम की अर्जी पर ईडी से जवाब भी मांगा था और निर्देश दिया था कि सभी तीन मामलों को सोमवार को उसके सामने सूचीबद्ध किया जाए. चिदंबरम ने दलील दी है कि संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत उनके मौलिक अधिकार का उल्लंघन है कि हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 20 और 21 अगस्त को सुनवाई नहीं की और उन्हें 21 अगस्त रात को गिरफ्तार कर लिया गया.