1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 09 Nov 2024 04:03:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने पटना सिटी का दौरा कर नौजर घाट स्थित चित्रगुप्त आदि मंदिर पहुँचे । जहाँ उन्होंने संगत-पंगत कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर संगत पंगत के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आर के सिन्हा ने सगत पंगत कार्यक्रम में चौथे चरण का जन जागरण रथ का शुभारंभ चित्रगुप्त आदि मंदिर से किया। इस मौके पर आर के सिन्हा ने बताया कि जन जागरण रथ बिहार के सभी जिलों में जायेगी और लोगों को जागृत करेगी कि हमारे बिहार में कई विभूतियां है।
इन विभूतियों के जन्म स्थल पर रथ निकाली जायेगी। इस रथ के माध्यम से बिहार के लोगों की इनकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी। रथ प्रथम चरण में पटना जिला से प्रारंभ होकर भोजपुर और बक्सर जिला जायेगी इसके बाद आगे का कार्यक्रम होगा।