CM हाउस के बाहर भीषण सड़क हादसा, श्रीकृष्ण सिंह गोलंबर से टकराई अनियंत्रित कार, मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Apr 2024 04:09:26 PM IST

CM हाउस के बाहर भीषण सड़क हादसा, श्रीकृष्ण सिंह गोलंबर से टकराई अनियंत्रित कार, मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

PATNA: मुख्यमंत्री आवास के बाहर गोलंबर से एक कार की भीषण टक्कर हो गयी। इस दौरान एक अणे मार्ग के पास अफरा-तफरी मच गयी। दरअसल सीएम हाउस के पास एक बेलगाम कार पुलिस की बैरिकेडिंग से टकराते हुए श्रीकृष्ण सिंह गोलंबर से जा टकराई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ी की तेज स्पीड के कारण यह घटना हुई। 


टक्कर इतनी भीषण थी की इसका आवाज को सुनकर सीएम हाउस के बाहर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल की तरफ दौड़े। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 


सबसे आश्चर्य की बात हो यह है कि जिस इलाके में तेज रफ्तार से कार चलायी जा रही थी वो वीवीआईपी इलाका है खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास है और पास में राबड़ी आवास भी है। साथ ही कई मंत्रियों का बंगला और गवर्नर हाउस है। इसके बावजूद लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते है और फिर हादसे के शिकार हो जाते है। मुख्यमंत्री आवास के पीछे वाली गेट के पास श्री कृष्णा सिंह गोलंबर के पास घटना के वक्त कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा सीएम हाउस के बाहर हो जाता। फिलहाल पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी है।