1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 24 Sep 2023 01:44:26 PM IST
- फ़ोटो
DESK : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की आज उदयपुर में शादी होने वाली है। इससे ठीक पहले लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शादी में होने वाले खर्चे पर सवाल उठाया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर निशाना साधा। सांसद हरसिमरत कौर बादल के इस आरोप का भाजपा के तरफ से समर्थन भी किया गया है। उन्होंने शादी में लग्जरी कारों और पंजाब पुलिस के इस्तेमाल पर भी आपत्ति जताई है।
राघव चड्ढा को भारी सुरक्षा तैनाती के बीच उदयपुर हवाई अड्डे पर काले स्वेटर पहने हुए और एक टोयोटा एसयूवी में प्रवेश करते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल के सांसद ने दावा किया कि राघव चड्ढा को कवर करने वाले सुरक्षाकर्मी पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में शामिल हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चड्ढा द्वारा बुलेट-प्रूफ लैंडक्रूज का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि पंजाब सरकार की है।
वहीं, परिणीति-राघव की संगीत सेरेमनी में धूम मचाने पहुंचे सिंगर नवराज हंस ने अपने सोशल मीडिया पर पेज पर इन तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में नवराज शाही कपल परिणीति-राघव के साथ संगीत सेरेमनी में पोज देते दिख रहे हैं। उदयपुर के लीला पैलेस में आप नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने जा रही हैं. चूड़ा, हल्दी और संगीत सेरेमनी के बाद एक्ट्रेस की आज शाम को विदाई होने वाली है। मनोरंजन और राजनीति से दिग्गज हस्तियां शादी में शरीक होने के लिए लीला पैलेस पहुंच चुके हैं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ है।