1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 18 Jun 2020 10:39:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संकट के इस काल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय के बाद आज किसी राजकीय समारोह में शामिल होने सीएम आवास से बाहर निकलें. अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा परिषद पहुंचे और बिहार विभूति डॉ. ए.एन.सिंह ने की जयंती पर आज उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर शत-शत नमन किया.
बिहार विधानमंडल परिसर में लगी डॉ.ए.एन.सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी, विजय चौधरी, अवधेश नारायण ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित कर शत-शत नमन किया.
बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच नीतीश कुमार बाहर नहीं निकले थे. वे सीएम आवास से ही डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमला कर रहा था. कुछ दिन पहले ही सीएम पहली बार कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. वहीं आज दूसरी बार वे किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा जाने की सूचना पहले से नहीं दी गई थी.
बता दें कि विपक्ष सीएम नीतीश के सीएम हाउस से बाहर नहीं निकलने पर लगातार हमलावर हैं.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम अगर 100 दिन तक आवास से बाहर नहीं निकले तो वे गांव-गांव जाकर ढोल बजवाएंगें. लेकिन 100 दिन पूरा होने के पहले ही सीएम अपने आवास से बाहर निकले और सार्वजनिक कार्रक्रम में शामिल हुए.