कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 13 Jul 2020 10:40:11 AM IST

कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

NAWADA : जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के सूरज पेट्रोल पंप स्थित बंद पड़े एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, मगर अभी इसकी बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.

इस भीषण अगलगी में बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में पुराना रखा हुआ  सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. हालांकि जले हुए संपत्ति का अभी तक आकलन नहीं हो सका है. अंदर रखे चाली समेत स्टोर में इस्तेमाल होने वाली कई जरुरी सामान जलकर राख हो गई. 

बता दें कि आसपास के लोगों ने कोल्ड स्टोरेज से आग की लपटें निकलते देखी. पास में ही पेट्रोल पंप होने के कारण लोग परेशान हो गए. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.