1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Apr 2024 07:53:41 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 अप्रैल को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे किशनगंज और कटिहार में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किशनगंज में पार्टी प्रत्याशी डॉ.मोहम्मद जावेद और कटिहार में पार्टी प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह भी उनके साथ रहेंगे।