1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 13 Aug 2019 04:20:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर बीजपी सरकार की आलोचना की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार ने इस धारा को हटाया है वो बिल्कुल असंवैधानिक है. प्रियंका ने केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 का हटाया जाना लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि ऐसे कामों के लिए उचित नियमों का पालन किया जाना चाहिए, जिसका कि इस धारा को हटाने में पालन नहीं किया गया. कांग्रेस नेता ने ये बातें सोनभद्र के दौरान कहीं जब वो जमीन विवाद में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने गईं थीं.