1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 01:49:05 PM IST
- फ़ोटो
KOLKATA: कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. पार्टी के लोकसभा में नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार से ममता सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यस्था की खराब हालत को देख केंद्र सरकार से यह मांग की है.
बता दें कि मुर्शिदाबाद में संघ से जुड़े एक शख्स, उसकी गर्भवती पत्नी और उसके आठ साल के बेटे की हत्या के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है. सभी विपक्षी पार्टियों ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए इसके लिए ममता की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
आरएसएस कार्यकर्ता प्रकाश पॉल एक स्कूल में 20 साल से शिक्षक थे. वे अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ जियागंज इलाके में रहते थे. बुधवार रात तीनों की धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद आरएसएस और बीजेपी ने घटना के विरोध में मार्च निकालने का एलान किया है.