कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, कहा-राहुल और मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकते

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 10 Aug 2019 01:14:17 PM IST

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, कहा-राहुल और मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकते

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. जहां कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से राहुल गांधी और सोनिया गांधी बाहर निकल गए हैं. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से बाहर निकल सोनिया गांधी ने कहा कि वो और राहुल गांधी अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस का नया अंतरिम अध्यक्ष चुनने के लिए दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई. इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने शिरकत की. बैठक में जोन के हिसाब से सुझाव के लिए नेताओं की पांच टीम बनाई गई थीं, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी थे. लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि वो और राहुल गांधी अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.