1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 04 Aug 2019 02:12:41 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : कांग्रेस के अंदर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। आगामी 10 अगस्त को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में होगी। लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी को मनाने की सारी कोशिशें फेल होने के बाद अब कांग्रेस नए अध्यक्ष के नाम पर आगे बढ़ने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि 10 अगस्त को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर चर्चा सबसे पहला एजेंडा होगा। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के अंदर से यह मांग उठने लगी है कि उनकी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य नए चेहरों के नाम पर भी पार्टी के अंदर चर्चा चल रही है। लेकिन अब कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में ही यह साफ हो पाएगा कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।