1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Apr 2020 06:47:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नीतीश सरकार ने अब राज्य के तीन बड़े मेडिकल अस्पतालों को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है। इन सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों में केवल कोरोना कि मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।
सरकार ने पटना के एनएमसीएच, भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अब केवल कोरोना के मरीजों के इलाज का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उनको अलग-अलग जिलों के साथ टैग किया है। स्वास्थ विभाग की तरफ से इन सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटलों के प्राचार्य और शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए वह अपने संस्थानों को तैयार रखें।
राज्य सरकार ने इन तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ जिन अलग-अलग जिलों को टैग किया है उसके मुताबिक पटना के एनएमसीएच में तिरहुत, सारण, दरभंगा और मुंगेर प्रमंडल के साथ-साथ रोहतास और कैमूर को छोड़कर पटना प्रमंडल के सभी जिलों के मरीजों का इलाज किया जाएगा। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मगध प्रमंडल के सभी जिलों के साथ-साथ कैमूर और रोहतास जिले के मरीजों का भी इलाज किया जाएगा जबकि भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भागलपुर, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के मरीजों का इलाज होगा।