बिहार : कोरोना वैक्सीन लेने के 2 हफ्ते बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, सांस लेने में थी परेशानी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Feb 2021 10:39:41 AM IST

बिहार : कोरोना वैक्सीन लेने के 2 हफ्ते बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, सांस लेने में थी परेशानी

- फ़ोटो

SARAN : सारण जिले के दरिवकयापुर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत जयंत कुमार की अचानक मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की उम्र 43 वर्षीय बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार जयंत कुमार ने बीते 18 जनवरी को कोरोना वैक्सीन ली थी. कल शाम अचानक उनकी तबीयत ख़राब हुई और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. उसके बाद अचानक से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. 


फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. इधर मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक सारण के दिघवारा के रहने वाले थे.