ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई हार्दिक पांड्या की मंगेतर, मैरिज के 3 साल बाद भी बाप नहीं बने विराट कोहली

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 May 2020 10:47:18 PM IST

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुई हार्दिक पांड्या की मंगेतर, मैरिज के 3 साल बाद भी बाप नहीं बने विराट कोहली

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संकट में लॉकडाउन के बीच क्रिकेट जगत से एक ऐसी खबर सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं. शादी से पहले ही उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई हैं. पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी मंगेतर नताशा गर्भवती हैं. हालांकि उनकी ख़ुशी में सोशल मीडिया यूजर्स विराट कोहली को ट्रोल करने लगे हैं.


सगाई के केवल पांच महीने बाद हार्दिक पिता बनने वाले हैं. इस खबर को सुन फैंस थोड़ा हैरान हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पांड्या की इस खबर को सुन फैंस भारतीय कप्तान विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली शादी के तीन साल बाद भी पिता नहीं बन पाए हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें हार्दिक पांड्या से सीख लेने की सलाह दे रहे हैं.





हार्दिक की मंगेतर नताशा ने कई विज्ञापनों समेत बदशाह के गाने ‘डीजे वाले बाबू’ में काम किया है. नताशा ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘द बॉडी’ में एक स्पेशल डांस परफॉर्म किया था, जिसका नाम ‘झलक दिखलाजा रीलोडेड’ है. यह ‘अकसर’ के गाने का रीमेक है जो कि फिल्म 2006 में आई थी. नताशा ने ‘नच बलिए सीजन 9’ में भी हिस्सा लिया था. वह अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी संग नजर आई थीं. दोनों शो में तीसरे रनरअप रहे थे. शो प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने जीता था. 




साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नताशा ने अभय देओल की दूसरी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में थीं. नताशा ने ‘बिग बॉस सीजन 8’ में हिस्सा लिया था और वह 28वें दिन शो से बेघर हो गई थीं. इस सीजन को गौतम गुलाटी ने जीता था.






नताशा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हार्दिक और मैंने एक लंबा सफर तय किया है, जो काफी मेमोरेबल रहा है. हम दोनों एक साथ नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं. लाइफ के इस नए स्टेप में जाने के लिए हम दोनों ही बहुत खुश हैं. आप लोग आशीर्वाद दें. 





बता दें कि हार्दिक ने कुल महीने पहले ही सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी. सगाई की जानकारी भी पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में नताशा, हार्दिक के साथ उनके घर पर थीं. कहा तो यह भी जा रहा है कि लॉकडाउन में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए हैं.