गया से दो नक्सली गिरफ्तार, बम बनाने के सामान भी बरामद

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 04 Jul 2019 01:49:45 PM IST

गया से दो नक्सली गिरफ्तार, बम बनाने के सामान भी बरामद

- फ़ोटो

GAYA : सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सलियों को लुटूआ थाना इलाके के संकरपुर गांव से बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान लुटूआ थाना के ऑसुराइ गांव के रहने वाले 21 साल के शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू उर्फ कैस उर्फ लखन यादव और 15 साल के बिकास कुमार उर्फ कुटुर यादव के रूप में हुई है. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि इमामगंज सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अभदेश कुमार ने की है. बुधवार की देर रात CRPF को सूचना मिली कि दो नक्सली जंगल में नक्सलीयों के बंकर तक कई आपत्तिजनक समान पहुंचा रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से पुलिस 7 स्टील कंटेनर, 8 छाता और आईडी में इस्तेमाल किए जाने वाला 55 डब्बा घातक पदार्थ सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गया से पंकज की रिपोर्ट