करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, घर में मातम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Apr 2024 09:40:01 PM IST

करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत, घर में मातम

- फ़ोटो

SHEOHAR: शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। शिवहर के वार्ड नंबर-18 निवासी दिनेश महतो ने बताया कि उनका बेटा राजीव रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे खेलने गया था। 


इसी दौरान बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया। आनन-फानन में उसे  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

समीर कुमार झा की रिपोर्ट