पुलिस कस्टडी में JDU नेता की मौत के बाद सुलग उठा नालंदा, सड़क पर बवाल

1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 12 Jul 2019 09:45:42 AM IST

पुलिस कस्टडी में JDU नेता की मौत के बाद सुलग उठा नालंदा, सड़क पर बवाल

- फ़ोटो

PATNA : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में ही खाकी पर बदनुमा दाग लगा है. यहां पुलिस कस्टडी में जेडीयू नेता की मौत हो गई है. पुलिस कस्टडी में जेडीयू नेता की मौत की खबर ने सनसनी फैलाकर रख दी है. बताया जाता है कि गणेश रविदास जदयू महादलित प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष थे. नगरनौसा थाने की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए गणेश रविदास को हिरासत में लिया था. हालांकि गणेश रविदास अपहरण के मामले में आरोपित नहीं थे लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पुलिस कस्टडी में गणेश रविदास की मौत हो गई. पुलिस खुद को बचाने के लिए इसे आत्महत्या बता रही है. पुलिस का कहना है कि गणेश रविदास में थाने की हाजत में खुदकुशी की है. गणेश रविदास सैदपुरा गांव निवासी देवनंदन रविदास के पुत्र थे. मौत के बाद सुलग उठा नालंदा जेडीयू नेता की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद नालंदा सुलग उठा है. भारी बारिश के बाद भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं. आक्रोशित लोगों ने नगरनौसा के समीप फतुहा बिहार शरीफ मार्ग पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से पुलिस कस्टडी में मौत हुई है. नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट