दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर दो लोगों की मौत

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 03 Sep 2019 10:36:21 AM IST

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डंपर से कुचलकर दो लोगों की मौत

- फ़ोटो

DELHI: राजधानी दिल्ली में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. इंडिया गेट के पास एक बेकाबू डंपर ने पहले दो ऑटो को टक्कर मारी और फिर वहां मौजूद एक परिवार को कुचल दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति और उसकी 8 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटी बेटी घायल हो गई. वहीं इस हादसे में पत्नी की जान बच गई. दरअसल पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर के रहने वाले दिमान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ स्कूटी से इंडिया गेट पहुंचे थे. पूरा परिवार वहां आइसक्रीम खा रहा था तभी बेकाबू डंपर ने रेड सिग्नल तोड़कर पहले दो ऑटो को टक्कर मारी और फिर स्कूटी पर मौजूद शख्स को कुचलता हुआ आगे निकल गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हादसे की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. वहीं इस हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर और हेल्‍पर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है.