1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 06 Aug 2019 08:07:09 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: खबर राजधानी दिल्ली से है, जहां जाकिर नगर इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि मौके पर मौजूद कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. इस दौरान बिल्डिंग से बचकर निकलने के लिए कई लोगों ने ऊपरी मंजिल से ही छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात लगी आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर से हुई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.